Ranchi: जयनगर रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की संख्या में परिवर्तन किया गया है. 16 और 20 नवंबर को रांची से जयनगर के लिए रवाना होने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की संख्या 02855 के स्थान पर 02821 होगी. जबकि 17 और 21 नवंबर को जयनगर से रांची के लिए खुलने वालीफेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की संख्या 02856 के स्थान पर 02822 होगी.
यशवंतपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए
रेल मंडल रांची ने यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 3 नवंबर को हटिया से यशवंतपुर के लिए खुलने वाली फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाई है. इसमें स्लीपर क्लास की एक और थर्ड श्रेणी की एक अतिरिक्त कोच लगाए गए.