Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत अगले 45 दिनों में सभी पंचायतों तक सरकार को पहुंचाना है. इसलिए सभी डीसी और अधिकारी ग्राम पंचायतों में निरंतर जाकर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों ग्रामीणों तक पहुंचाये. अधिकारी अभियान को रूटीन अभियान के रूप में न लें. यह सुनिश्चित करें कि जिस ग्राम-पंचायत में कैंप लगे, वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य हो. सीएम गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में बीते 15 नवंबर को लांच आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी जिले के डीसी से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान विभिन्न विभागों के सचिव आला अधिकारी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मरीजों के लिए राहत : ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल से किया गया मुक्त
समीक्षा कर अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी योजनाओं का लाभ कैंपों में उपलब्ध हो सके
सीएम ने कहा कि राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, विभिन्न पेंशन योजना, जॉब कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए राज्य में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा. इस अभियान का समापन 29 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के दिन होगा. सभी डीसी अपने जिले में अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविर का प्रतिदिन समीक्षा करें. विभागीय सचिव तथा डीसी अपने स्तर पर समीक्षा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस अभियान के तहत मिलने वाले लाभ के अलावा राज्य सरकार के अन्य योजनाओं का लाभ भी पंचायत स्तरीय कैंपों में आम जनों को उपलब्ध कराया जा सके.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर भी मैदान में कूदे, हिंदुत्व और हिंदू का फर्क बताया, ब्रिटिश फुटबॉल टीम के बदमाश खिलाड़ियों से की तुलना
राइट टू सर्विस से संबंधित समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश
उन्होंने कहा कि राइट टू सर्विस के तहत जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र जारी करने संबंधित समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के साथ करें. राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख रुपये की राशि सहायतार्थ आश्रित परिजनों को देने का नियम है. आंकड़ों के अनुसार राज्य में 3500 लोगों की मृत्यु हर वर्ष दुर्घटना से होती है. पदाधिकारी इन सभी चीजों पर पैनी नजर रखें ताकि लोगों को राहत मिल सके.
कोई भी महिला हड़िया बेचती नजर न आये
राज्य के किसी भी कोने में कोई भी महिला हड़िया बेचती नजर न आये. किसी भी कारणवश जो महिला हड़िया बेचने के लिए विवश है, उन्हें सरकार की रोजगारोन्मुख योजनाओं से जोड़ें. रोजगार सृजन मुहिम को गति देकर सभी को आय का साधन उपलब्ध कराएं. महिला स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय करें तथा उन्हें बैंक के साथ समन्वय स्थापित कराकर ऋण मुहैया कराएं.
इसे भी पढ़ें – दो साल में हेमंत सरकार कितने कदम चली, आजसू जनता को बतायेगी : सुदेश महतो
सीएम ने दिये निर्देश
- सर्दी के मौसम के मद्देनजर सभी जिलों में कंबल वितरण कार्य ससमय हो यह सुनिश्चित कराएं. आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत जिस ग्राम पंचायत में कैंप लगाएं, वहां प्राथमिकता के साथ कंबल वितरण का कार्य भी करें.
- सोना-सोबरन योजना के तहत पात्र लाभुकों को धोती, लूंगी तथा साड़ी का वितरण सुनिश्चित कराएं.
इन आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने दिये निर्देश
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कैबिनेट के प्रधान सचिव कैबिनेट वंदना दादेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के सचिव हिमानी पांडे, उद्योग सचिव पूजा सिंघल, पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद सचिव अमिताभ कौशल, ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के सचिव प्रवीण टोप्पो, जल संसाधन के सचिव प्रशांत कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव कृपानंद झा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम : दो दिन में आये 70,000 आवेदन, 15,000 का निपटारा