Ranchi: रांची नगर निगम क्षेत्र के 2.56 लाख घरों को मुफ्त पानी कनेक्शन मिलेगा. निगम क्षेत्र के 10.30 लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे. नगर विकास विभाग द्वारा अधिसूचित जल कर के नये दर से नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पडेगा, बल्कि पहले के दर से भी कम राशि देनी पड़ेगी. अधिसूचित दर के तहत प्रथम 5 हजार लीटर पेयजल के लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी. यह पूरी तरह से मुफ्त होगा.
शहर के सभी लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी
रांची शहर में अमृत योजना, राज्य की पेयजल योजना और एशियाई विकास बैंक द्वारा संपोषित सभी योजनाओं में ऩिःशुल्क वाटर कनेक्शन दिये जाने का प्रावधान है. गौरतलब है कि रांची नगर निगम के अंतर्गत 1,93,932 आवासों का होल्डिंग नंबर उपलब्ध है. हालांकि रांची में क्रियान्वित की जा रही पेयजलापूर्ति योजनाओं से सभी आवासों को पेयजल कनेक्शन दिया जाना है, साथ ही भविष्य को भी ध्यान में रखते हुये कुल 2 लाख 56 हजार कनेक्शन मुफ्त दिये जाने का प्रावधान किया गया है. जिससे रांची शहर के सभी लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा. इसके तहत निःशुल्क जल संयोजन दिया जाना प्रक्रियाधीन है.
इसे भी पढ़ें- आयुक्त ने कहा – तुबेद कोयला खान परियोजना के लिए प्रस्तावित भूमि का अधिग्रहण कार्य 15 दिसंबर तक पूरा करें
67,000 आवासों को वर्तमान वितरण प्रणाली से मिलेगा पानी
योजानाओं के पूर्ण हो जाने और निःशुल्क वाटर कनेक्शन योजना समाप्त होने के बाद नया कनेक्शन लेने वालों के लिए निर्धारित कर लिया जाएगा. रांची निगम क्षेत्र में 2.56 लाख आवासों में से 67 हजार आवासों को वर्तमान के पेयजल वितरण प्रणाली से जल संयोजन दिया जाना है. शेष 1.89 आवासों को नयी क्रियान्वित हो रही योजनाओं से जल संयोजन दिया जायेगा.
पानी की बर्बादी रोकने के लिए लोग होंगे जागरूक
जल कर का निर्धारण इस तरह से किया गया है कि निगम क्षेत्र के उपभोक्ता पेयजल बचाने के लिए प्रेरित हों. साथ ही जल के दुरूपयोग पर रोक लगाया जा सके. वर्तमान में 5 किलोलीटर पेयजल निःशुल्क है यदि कोई इतना ही पेयजल उपयोग करता है तो उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर वर्तमान दर के तहत 10 किलो लीटर पेयजल उपयोग किया जाता है तो उसे वर्तमान दर 9 रुपये प्रति किलो लीटर के हिसाब से मात्र 45 रुपये देय होंगे. क्योंकि 10 किलो लीटर में सिर्फ 5 किलो लीटर का ही पैसा लगेगा. पहले 10 किलो लीटर का 6 रुपये प्रति किलो लीटर के दर से 60 रुपये लगते थे.
मुफ्त वाटर कनेक्शन के बारे में क्या कहते है शहरी नागरिक
किशोरगंज के वाल्मिकी नगर के निवासी सुरेश राम ने कहा कि उन्हें जो वाटर कनेक्शन दिया गया है. उसका कोई शुल्क नहीं लिया गया. पहले से ज्यादा शुद्ध पानी मिल रहा है. इसके लिए वे नगर विकास विभाग के अभारी हैं. वहीं हरमू निवासी विष्णु राम ने कहा कि पहले तो घोर पेयजल संकट से त्रस्त थे. अब नया मुफ्त वाटर कनेक्शन मिल जाने से पेयजल समस्या दूर हो गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि पानी का प्रेशर बहुत अच्छा रहता है. वाल्मिकी नगर की ही रहने वाली तारा देवी ने कहा कि पानी समय पर मिलता है. नया निःशुल्क वाटर कनेक्शन मिल जाने से पानी ढोकर लाने की झंझट से मुक्ति मिल गई.
इसे भी पढ़ें- रूटीन अभियान के रूप में न लें आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार को, 45 दिन में पंचायतों तक सरकार को पहुंचाएं अधिकारी : हेमंत