Dhanbad: रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला से है. मामा द्वारा अपनी ही नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद झरिया थाना में मामला दर्ज कर नाबालिग को मेडिकल के लिए धनबाद भेज दिया गया है.
पीड़िता ने यह आरोप सगे मामा जितेंद्र राम पर लगाया है. उसने बताया कि उसका मामा राइज झरिया शिव मंदिर के पास रहता है. उसने प्रलोभन देकर उसके साथ जून, जुलाई व अगस्त में दुष्कर्म किया.
इसे भी देखें-
पीड़ित लड़की के पिता गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं. इस दौरान पीड़िता अपनी मां के साथ घर पर ही रहती थी. पीड़ित लड़की ने अपने साथ हो रहे दुष्कर्म के बारे में अपने पिता को फोन करके बता दिया. इसके बाद पिता के कहने पर पीड़ित लड़की ने सोमवार को झरिया थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः नवनिर्माण संघ कार्यालय में मारपीट और फायरिंग, 3 घायल