LagatarDesk: घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों के बाद आज रिकवरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को Sensex और Nifty दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. Sensex 450 अंकों की तेजी के साथ 49015 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Nifty 130 अंकों की तेजी के साथ 14413 के स्तर पर ट्रेडिंग करता दिख रहा है.
शेयर बाजार में आईटी, रियल्टी और ऑटो के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं बैंकिंग सेक्टर के शेयरों के कारण बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है. आज के कारोबार बाजार में ONGC और Indsulnd Bank टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं. वहीं ITC और HDFC बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में दिख रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ फ्यूचर्स में आज 100 अंकों से ज्यादा की है. वहीं एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखी जा रही है.
इसे भी पढ़े:गुजरात : फुटपाथ में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 18 में से 13 की मौत
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर हैं. वहीं 2 शेयर लाल निशान पर हैं. मंगलवार के कारोबार में IndusInd Bank, ONGC, SBI, Bajaj Finance, Axis Bank, RIL और HCL Tech टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं. वहीं HDFC बैंक और ITC आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.
इसे भी पढ़े:फिल्म ‘Dhakad’ के पोस्टर में एक्शन अवतार में दिखी Kangna, फिल्म 1 अक्टूबर को होगी रिलीज
आईटी और ऑटो के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में निफ्टी के प्रमुख सभी 12 इंडेक्स में आज मजबूती हैं. मंगलवार को रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी है. आईटी, ऑटो और मेटल इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. बैंकिंग, फाइनेंशियल और एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स में भी आज मजबूती देखने को मिल रही हैं.
इसे भी पढ़े:रांची स्टेशन में मिली नवजात, मेरी सहेली की टीम ने चाइल्डलाइन को सौंपा
सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे शेयर बाजार
सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. सोमवार को Sensex 470 अंकों की कमजोरी के साथ 48564 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nifty 152 अंक लुढ़क कर 14280 के स्तर पर समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़े: