LagatarDesk: Web Series ‘तांडव’ को लेकर हुए हंगामे के बीच डायरेक्टर Ali Abbas Zafar का माफी से जुड़ा एक लेटर सामने आया है. उन्होंने इस लेटर को ट्वीटर पर ट्वीट किया है. यह लेटर तांडव के ऑफिशियल कास्ट एंड क्रू की ओर से है. लेटर में लिखा है- ‘हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. Web Series में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था. अगर किसी की भावना आहत हुई है तो हम उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं’.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा: पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयला किया जब्त, तस्कर फरार
तांडव की टीम ने मांगी माफी
इसी के साथ ट्वीट में आगे कहा है- ‘हम Web Series ‘तांडव’ के प्रति आ रहे दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को सुन रहे हैं. आज एक चर्चा के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हमें बड़ी संख्या में शिकायतों और याचिकाओं के बारे मे सूचित किया है. ये शिकायतें वेब सीरीज के विभिन्न तथ्यों पर गंभीर चिंता और आशंकाओं के साथ है.
इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘Dhakad’ के पोस्टर में एक्शन अवतार में दिखी Kangna, फिल्म 1 अक्टूबर को होगी रिलीज
यह Web Series पूरी तरह से फिक्शनल है. साथ ही किसी भी व्यक्ति और घटनाओं का संबंध संयोग है. कास्ट और क्रू का किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विस्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. इसके साथ ही किसी संस्थान, राजनीतिक दल या व्यक्ति का अपमान करने का भी कोई इरादा नहीं था. हम लोगों द्वारा व्यक्त की गयी चिंताओं का को ध्यान में रखते हुए, बिना किसी की भावनाओं को आहत करते हुए, बिना किसी शर्त के माफी मांगते है’.
Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021
माफी से चुप नहीं बैठेंगे : राम कदम
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विटर पर लिखा- ‘आखिरकार तांडव टीम ने माफी मांग ली. पर हम केवल माफी से इस बार चुप नहीं बैठेंगे. Amazon Prime समेत सभी को जेल की सलाखों के पीछे भेज कर रहेंगे’. इसके अलावा राम कदम ने कहा है कि वे लोग 19 जनवरी से पुलिस स्टेशन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यह हड़ताल तब तक चलेगा जब तक मुंबई पुलिस एफआईआर रजिस्टर नहीं कर लेती है.
आखिरकार #tandavwebseries टीमने माफी मांग ली. पर केवल माफी से हम इस बार चूप नहीं बैठेंगे. #Amazon समेत सभी को जेल के सलाखों के पीछे भेज कर रहेंगे #AmazonPrime
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 18, 2021
एक सीन को लेकर हो रहा है बवाल
इस वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. Zeeshan Ayyub के एक सीन को लेकर बवाल हुआ है. इस सीन में Zeeshan भगवान शिव बने हुए हैं. आरोप है कि Zeeshan ने इस सीन में भगवान शिव का मजाक उड़ाया है.
इसे भी पढ़ें: गुजरात : फुटपाथ में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 18 में से 13 की मौत