LagatarDesk: कोरोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. महामारी के कारण भारत और अन्य देशों में संपूर्ण लॉकडाउन भी करना पड़ा. जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था में ठहराव सा आ गया था. अनलॉक के बाद स्थिति थोड़ी सुधरती नजर आ रही है. इसी बीच पीएम मोदी ने 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया. मोदी जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसकी शुरुआत की. इस अभियान के अंतर्गत पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य है.
इसे भी पढ़े:पलामू : बेतला नेशनल पार्क में पालतू हाथी को जंगली हाथियों ने घेर कर मारा
देश की प्रमुख इस्पात कंपनियां देगी अपने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका
कोरोना वैक्सीन अभियान के बीच देश की प्रमुख इस्पात कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन देने की योजना बना रही हैं. टाटा स्टील, आर्सेलर मित्तल, निप्पॉन स्टील इंडिया और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने कहा कि वे इस अभियान में सरकार का समर्थन करेंगे. इसके साथ ही कंपनियां वैक्सीन के इंतजार में हैं, ताकि वे अपने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दे सकें.
इसे भी पढ़े:पुलिस और पब्लिक के बीच दूरी होगी कम, फरवरी महीने से झारखंड पुलिस करेगी जनसंवाद
भारतीय वैक्सीन निर्माताओं से बात कर रही हैं कंपनियां
इसके साथ ही JSW स्टील और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड जैसी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका देने की तैयारी कर रही हैं. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी पंकज लोचन ने बताया कि वे अपने जरूरतों के अनुसार खुराक की थोक आपूर्ति के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माताओं से बात कर रही हैं.
इसे भी पढ़े:पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, Excise Duty में भी हो रही वृद्धि
50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को पहले मिलेगी वैक्सीन
कंपनियों ने बताया कि सबसे पहले 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को वैक्सीन दी जायेगी. इसके साथ ही JSW समूह भी अपने कर्मचारियों को वैक्सीन देने की योजना बनायी है.
इसे भी पढ़े:बेरमो : कॉमर्शिलय और मालवाहक गाड़ी मालिक लॉकडाउन अवधि के रोड टैक्स से है परेशान
RINL और SAIL ने कर्मचारियों का डिटेल प्रशासन को भेजा
सरकारी स्वामित्व वाली RINL और SAIL ने भी अपने कर्मचारियों को वैक्सीन टीका देने की तैयारी में है. दोनों कंपनियों ने अपने कर्मचारियों का डिटेल प्रशासन को भेज दिया है, जिन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जानी है.
इसे भी पढ़े:Sensex 450 अंक मजबूत, SBI के शेयरों में तेजी
कंपनियां केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर कर रही काम
टाटा स्टील के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है. जब कोरोना वैक्सीन आम लोगों को दी जायेगी, तब दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनियां अपने कर्मचारियों का टीकाकरण करेंगी.
इसे भी पढ़े:फिल्म ‘Dhakad’ के पोस्टर में एक्शन अवतार में दिखी Kangna, फिल्म 1 अक्टूबर को होगी रिलीज