BHAGALPUR : भागलपुर के नवगछिया के तिनटंगा करारी गंगा घाट पर लोगों से भारी नाव पलट गयी, नाव में लगभग 60 से अधिक लोगों की होने की आशंका जतायी जा रही हैं, डूबने से कई लोगों को बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं , जिसमें 1 की जान जाने की खबर सामने आयी है जबकि कई लोगों की स्थिति गंभीर भी बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि तेज बहाव में चल रहा नाव भंवर में फंस गया, जिसकी वजह से नाव पलट गयी और यह हादसा हो गया, 6 लोगों को घाट पर मौजूद लोगों ने बचाया और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तिनटंगा करारी से मकई की बुआई करने जा रहे थे लोग
घायल लोगों ने बताया कि वो सभी तिनटंगा करारी गांव से गंगा पार करके दियारा स्थित अपने खेतों में मकई की बुआई के लिए जा रहे थे, नाव बहियारा घाट से रवाना हुई ,जैसे ही नाव दार्शनिंया घाट में पहुंचे तेज बहाव के कारण भंवर में फंस गयी और नाव पलट गयी, नाव में कई महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, दार्शनिंया घाट में मौजूद लोगों ने 6 लोगों के द्वारा बचाया गया और इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं