Adityapur : छोटा गम्हरिया के निर्मल पथ निवासी 18 वर्षीय युवती प्रभावती कुमारी से सोमवार की देर शाम करीब 8.30 बजे बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर युवती के हाथ से मोबाइल छीन फरार हो गए. मंगलवार की सुबह युवती गम्हरिया थाना में पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत की है. युवती ने बताया कि वह बाजार से अकेले खरीदारी कर अपने घर निर्मल पथ लौट रही थी. उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक झपट्टा मार कर हाथ से मोबाइल छीन फरार हो गए. अकस्मात हुई इस घटना से वह हतप्रभ रह गई.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में अब तक शुरू नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव, समाजसेवी नाराज, आंदोलन की तैयारी
उसने चिल्लाया और अकेली दौड़कर पीछा भी किया लेकिन तब तक वे दोनों दूसरी गली में घुसकर गायब हो गए. दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे. स्ट्रीट लाइट की कम रोशनी की वजह से वह बाइक का नंबर भी नहीं पढ़ सकी. गम्हरिया पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास के घरों में सीसीटीवी कैमरा होने का पता लगाया जा रहा है ताकि वारदात के फुटेज से झपट्टामार गिरोह के सदस्यों की पहचान की जा सके. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गम्हरिया क्षेत्र में इस तरह की घटना काफी दिनों बाद हुई है.