Chaibasa : कांग्रेस भवन में मंगलवार को संजय गांधी की जयंती मनाई गई. कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. सभी ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और एकजुटता का आह्वान किया. जिससे संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके. वक्ताओं ने कहा कि युवा हृदय सम्राट के नाम से विभूषित स्व. संजय गांधी ने अपने अल्प कार्यकाल में इंदिरा गांधी के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अलावा अपने सूत्र स्थापित किए. संजय गांधी ने देश के युवाओं को नई दिशा दी. राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर एकजुट किया. उनके पांच सूत्र दहेज उन्मूलन, परिवार नियोजन, श्रमदान, पौधरोपण, शिक्षा को बढ़ावा और जाति प्रथा उन्मूलन आज भी प्रासंगिक हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में अब तक शुरू नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव, समाजसेवी नाराज, आंदोलन की तैयारी
उन्होंने आम आदमी की पंहुच की मारूति लि की स्थापना की. संजय गांधी चाहते थे कि सरकारी योजनाओं को लागू करने में त्वरित परिणाम मिले. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, राकेश सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अशरफुल होदा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मो सलीम, यशवीर बिरुवा, मनोज कुमार भंसाली, तौहिद आलम, कलीम अख्तर, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.