Bermo : समेकित बाल विकास परियोजना के गोमिया कार्यालय में 14 दिसंबर को आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैक का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर रेखा कुमारी व संध्या कुमारी थी. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को पोषण ट्रैक ऐप में ऑनलाइन आंकड़े दर्ज करने के बारे में बताया गया.
सेविकाओं को किस तरह ऐप में 0 से 6 माह, 6 से 3 वर्ष और 3 से 6 साल के बच्चों का डाटा एंट्री ऐप में करना है इसके बारे में बताया गया? इसके साथ ही गर्भवती महिलाएं, धात्री और किशोरी बालिकाओं की आंकड़े दर्ज करने, बच्चों के लिए गर्म व ताजा भोजन तथा गर्भवती व किशोरी बालिकाओं के लिए सूखा भोजन से संबंधित जानकारी ऐप में लोड करने के बारे में बताया गया. पंजीकरण संधारण भी पोषण ट्रैक ऐप के माध्यम किए जाने की जानकारी दी गई.
इसके अलावा सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कन्यादान, गोद भराई, अन्नप्राशन सहित अन्य योजनाओं की आंकड़े दर्ज करने के का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षणार्थियों में ललिता, कल्याणी दत्ता, गुलाबी, अंजू लता, सुनीता, अलमा एक्का, कौशल्या, शकुंतला, उषा, मखदली, प्यासी, सरिता, सोनी, मीना, राजकुमारी, लीला, पार्वती, निकिता, एमली, बबीता, जरीना, नीलोफर, लता, गीता समेत अन्य सेविकाएं शामिल थीं.
यह भी पढ़ें : अनाथ बच्चे व मानसिक रोगी महिलाओं का जीवन संवार रही है माहेर