Dhanbad : बीबीएमकेयू में एनएसयूआई छात्र संगठन ने शिक्षा बचाओ, देश बचाओ को लेकर पोस्टर जारी किया है. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि उनका संगठन शिक्षा बचाओ, देश बचाओ मुहिम चला रहा है.
परीक्षाओं में घोटाले के खिलाफ मुहिम
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के खिलाफ, विभिन्न परीक्षाओं में हो रहे घोटाले व लेट जॉइनिंग, शिक्षा व सरकारी उपक्रमों के निजीकरण, प्रतियोगिता परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट न देने, बढ़ती बेरोजगारी, फेलोशिप और स्कॉलरशिप में हो रही कटौती के खिलाफ यह मुहिम चलाई जा रही है.
मंगलवार को बीबीएमकेयू में एनएसयूआई ने पोस्टर की लॉन्चिंग की. इस पोस्टर लॉन्चिंग में एनएसयूआई के राजीव पाण्डेय, आयुषी वंदना, नवाब शेख, राजीव दास, आकाश कुमार, सुमित ठाकुर, सोनू कुमार, कोमल कुमारी, नेहा कुमारी, आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीबीएमकेयू विगत चार महीने से प्रभार पर