Dhanbad : न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले में 15 दिसंबर से सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है.
94 हजार 300 क्विंटल खरीद का लक्ष्य
किसानों को एसएमएस भेजने का काम आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा. इस वर्ष 94 हजार 300 क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भोगेन्द्र ठाकुर ने दी.
दर होगी 2050 रुपये प्रति क्विंटल
उन्होंने बताया कि 17 प्रतिशत कम नमी वाले धान की खरीद होगी. 2050 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को राशि का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धान खरीद के बाद 50 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. शेष राशि तीन दिन के अंदर भुगतान की जाएगी.
क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए बदलाव
उन्होंने कहा कि इस बार क्रय केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों के लिये कुछ बदलाव किये गए हैं. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को प्रपत्र भेजा जा चुका है, जिसमें कहा गया है कि एक किसान से 200 क्विंटल से अधिक धान क्रय नहीं करना है.
अंचलाधिकारी करेंगे आईडी की जांच
सभी अंचलाधिकारी को केंद्र पर पहुंचने वाले किसानों की आईडी जांच करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने छोटे-बड़े सभी किसानों से धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही धान बेचने की अपील की. साथ ही बिचौलियों के बहकावे में नहीं आने की भी बात कही है.
यह भी पढ़ें : एनएसयूआई ने जारी किया ‘शिक्षा बचाओ, देश बचाओ’ पोस्टर