Chandil : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के डाटम गांव के पास मंगलवार की दोपहर पश्चिम बंगाल के बलरामपुर हाट बाजार से पशु बेचकर लौट रहे कुछ व्यापारियों का अज्ञात बदमाशों ने बाइक से पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश मुंडा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद बदमाश वापस पश्चिम बंगाल की ओर बाइक से भाग निकले.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
इस दौरान जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राकेश मुंडा ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से कुछ पशु व्यापारी पशु बेचकर लौट रहे थे. तभी डाटम के पास ओवरटेक कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई. लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हुई और वापस बंगाल की ओर भाग गए. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही है.