Jamshedpur: शहर वासियों को जल्द ही टाटा जूलोजिकल पार्क के लिये नए एंट्री गेट की सौगात मिलने वाली है. मरीन ड्राइव की तरफ से टाटा ज़ू का नया गेट तैयार किया जा रहा है. टाटा स्टील द्वारा पत्रकारों के लिए जूलोजिकल पार्क के विजिट कार्यक्रम के दौरान जू के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि जुस्को नए मुख्य द्वार का निर्माण कार्य कर रही है. नए साल में मार्च माह तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की आशा है.
सर्विस गेट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा पुराना इंट्रेंस
उन्होंने बताया कि अब पूर्व की भांति जुबली पार्क में प्रवेश के रास्ते ही जू में प्रवेश का रास्ता हमेशा के लिए बंंद हो जाएगा. उस गेट को सर्विस गेट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इस नई व्यवस्था से मॉर्निंग वॉकर्स के लिए रास्ते की पाबंदी भी समाप्त हो जाएगी. हालांकि नए एंट्रेंस गेट पर पार्किंग की व्यवस्था पर कोई बात नहीं की गई. साथ ही कोविड काल में एक लंबे अरसे से जू बंंद चल रहा था, इस दौरान इसे नए सिरे से व्यवस्थित करने पर भी काम चल रहा है. जू का निर्माण किसी थीम पर नहीं किया गया था. नए प्लान के तहत जू को थीम के आधार पर तैयार किया जााएगा, जहां एक ही स्थान पर एक प्रजाति के सभी जानवरों को रखा जा सकेगा. सेंट्रल ज़ू ऑफ ऑथोरिटी से होने वाले बदलावों पर अप्रूवल प्राप्त हो चुका है. 2025 तक शहरवासियों को नए थीम पर आधारित जू देखने को मिल सकता है.