Chaibasa : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते हुए आदिवासी समाज की जिंदगी नारकीय होती जा रही है. इसलिए जनता इस सरकार से छुटकारा पाने के लिए बेताब है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जिला भाजपा कार्यालय चाईबासा में मंगलवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए आयोजित कर रही है, ताकि राज्य में चल रहे लूट और भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला जा सके. सोरेन परिवार माफिया, बिचौलियों और कमीशनखोरों की सरकार चला रही है. इसलिए सोरेन परिवार की सदस्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सीता सोरेन ने भी दुखी होकर कहा कि राज्य में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. राज्य भर में इस सरकार की पोल खोलने और लोगों को जागृत करने के लिए भाजपा द्वारा गांव-गांव में चौपाल लगाएगी. सभी सांसद विधायक एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को सरकार की कारगुजारी से अवगत कराएंगे.
झामुमो की सरकार ने एक भी वादे और नारे पूरे नहीं किए
झामुमो की सरकार ने एक भी वादे और नारे पूरे नहीं किए. चुनाव के समय 5 लाख बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने की बात कही गई. नौकरी नहीं मिलने पर सभी को बेरोजगारी भत्ता 5 हजार रुपया देने की बात कही गई. अब सरकार बनने के बाद नौकरी देने और भत्ता देने की बजाए पूर्व की सरकार द्वारा दी गई नौकरी में कार्य कर रहे युवक-युवतियों को हटा दिया गया. पश्चिम सिंहभूम के बोरखेड़ा में नक्सली घटना में मृत सात आदिवासी युवकों के परिवारों को कोई सहायता राशि नहीं दी गई. बरहेट में आदिवासी युवतियों के साथ बलात्कार किया गया. जल जंगल जमीन की रक्षा करने की बजाए जंगल काटे जा रहे हैं. लौह अयस्क का अवैध खनन किया जा रहा है. बालू की तस्करी में झामुमो के नेता शामिल हैं.
जाति प्रमाण पत्र बनाने और जमीन म्यूटेशन के लिए देना पड़ रहा है घूस
रघुवर दास ने कहा कि सभी प्रखंडों में जाति प्रमाण पत्र बनवाने और जमीन का म्यूटेशन करवाने जैसे जन सरोकार के कार्य में अधिकारियों को घूस देना पड़ रहा है. सरकार में बैठे झामुमो के मुखिया रिश्वत के लिए सरकारी अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरह फेंट रहे हैं. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जेबी तुबिद, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, जिलाध्यक्ष विपिन पूर्ति, जिला महामंत्री जगदीश पाट पिंगुवा, प्रताप कटियार, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे, चंदन झा आदि उपस्थित थे.