Bermo: सीसीएल में कोयला, लोहा व डीजल चोरी रोकने को लेकर 14 दिसंबर को ढ़ोरी के चपरी गेस्ट हाउस में सीआईएसएफ, सीसीएल प्रबंधन और पुलिस की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में कोयला, लोहा और डीजल चोरी रोकने को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में कोयले की अवैध उत्खनन रोकने पर भी चर्चा हुई.
बैठक के बाद सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट पी चंद्रा ने कहा कि किसी भी हाल में कोयले की चोरी नहीं होने दी जाएगी. चोरी की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थाना प्रभारी शैलेश चौहान से कहा कि इस तरह की बैठक से आपसी तालमेल बनती है.
बैठक में जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वावलंबी बनने की ओर प्रेरित किया जाना जरूरी है, जिससे कोयले की चोरी न हो. उन्होंने बैठक में कई समस्याओं का जिक्र किया.
बैठक में कैप्टन मेजर मनीष, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओएक्स आरके सिंह, पीओ सौरभ कुमार, पीओ विपिन गुप्ता, पीओ बीके साहू, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, एसओसी सतीश सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सीआईएसएफ के एमआर रहमान, डीए मीणा समेत क्षेत्रीय सिक्योरिटी इंचार्ज उमाशंकर महतो मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने दिया धरना