Sonia
Ranchi/Jamshedpur : बाल कल्याण संघ रांची और जिला प्रशासन जमशेदपुर के द्वारा बाल कल्याण आश्रम, गोबरघुशी पटमदा में राष्ट्रीय परामर्शी कार्यालय का आयोजन किया गया.
बच्चों की ट्रैफिकिंग करने में आया है बदलाव
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि बच्चों को ट्रैफिकिंग करने में बदलाव आया है. पहले तस्कर ट्रेन या हेलीकॉप्टर से बच्चों को ले जाकर बेचते थे. जबकि वर्तमान में तस्कर बस या पर्सनल गाड़ी का उपयोग कर रहे है. ऐसी परिस्थिति में आयोग टोल गेट के कर्मियों को भी प्रशिक्षण कराने का कार्य करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है.
विभिन्न NGO भी कर रही मदद
नेशनल एक्शन कोआर्डिनेशन ग्रुप के अध्यक्ष राजन मोहंती ने कहा कि “बच्चों को शोषण से बचाने के लिए नेशनल एक्शन पोलिनेशन ग्रुप पूरे साउथ एशिया में कार्य कर रहा है. हम सभी विभिन्न NGO की मदद से देश के विभिन्न राज्यों में बच्चों को शोषण मुक्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं.
लोगों को संवेदनशील बनाने का हो रहा काम
विभिन्न राज्यों में कार्यशाला के माध्यम से लोगों को संवेदनशील बनाने का भी कार्य किया जा रहा हैं. ताकि सरकार के नीति निर्धारण पर बदलाव एवं संशोधन किया जा सके. जिससे बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण संपूर्ण हो सके.
बच्चों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है- डॉ. एम. तमिल वानन
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम. तमिल वानन में कहा कि “बच्चों की सुरक्षा करना हम सभी की परम दायित्व है. हम अपने पुलिस विभाग में सभी वरीय पदाधिकारियों को बच्चों के मामले को संवेदनशीलता और संज्ञान लेने के लिए कहा है. इस अवसर पर तीन बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया. एवं दो बच्चों को ट्रायल साइकिल देकर सम्मानित किया गया.
कई अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल रहे
इस कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा, बाल कल्याण संघ के प्रमोद कुमार वर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार मिश्रा शामिल हुए.