Medininagar (Palamu): प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में बुधवार को अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल के विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील है. खेल को आगे बढ़ाया जा रहा है. सरकार के प्रयास से प्रतिभावान खिलाड़ी भी आगे आ रहे हैं. सरकार उन्हें सहयोग कर रही है.
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले में क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने पलामू जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी खेल स्टेडियम एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा. मिथिलेश ठाकुर ने फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए दो लाख रुपये का सहयोग दिया. बता दें कि शहीदों की स्मृति में पलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति के संयुक्त प्रयास से इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि पलामू प्रमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल काफी लोकप्रिय है. खेल से ही खेल की भावना आती है. साथ ही क्षेत्र का विकास होता है. उन्होंने पलामू प्रमंडल के स्थानीय पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत युवाओं को खेल सामग्री उपलब्ध कराकर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- गोवा में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला
पलामू पुलिस युवाओं को खेल से जोड़ने का कार्य कर रही है
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पलामू प्रमंडल में खेल को आगे बढ़ाने के लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है. पलामू पुलिस युवाओं को खेल से जोड़ने का कार्य कर रही है. टूर्नामेंट में टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी रखा गया है. उद्घाटन मैच में ग्रुप ए के कोलकाता का मुकाबला झारखंड के बोकारो टीम के साथ हुआ. जिसमें बोकारो की टीम 2-0 से विजयी रही. इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर और आयुक्त जटा शंकर चौधरी के अलावा पलामू उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज और कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- लोकप्रियता में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा