LagatarDesk : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. हालांकि आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17280 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ 58000 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 58.10 अंकों के उछाल के साथ 17279 के लेवल पर खुला है.
मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.68 फीसदी की गिरावट
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 10 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.86 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.68 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : Breaking : चाईबासा मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर ढ़ेर
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन इंड और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में मारुति सुजुकी, आईटीसी, सनफार्मा, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : Bigg Boss 15 : अभिजीत ने टास्क के दौरान देवोलीना के साथ की बदतमीजी, भड़की एक्ट्रेस, बिचुकले को दी वार्निंग
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, लारसन एंड टूब्रो, रिलायंस, बजाज फिनसर्व और नेस्ले के शेयरों में भी तेजी देोखने को मिल रही है. दूसरी तरफ एचयूएल, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : निजीकरण के विरोध में 9 लाख बैंककर्मी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर
बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 329.06 अंकों की गिरावट के साथ 57,788.03 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 103.50 अंक टूटकर 17,221.40 पर बंद हुआ था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं 9 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. बुधवार के कारोबार में सनफार्मा के शेयरों में 2.78 फीसदी का उछला देखने को मिला था. जबकि बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी.
इसे भी पढ़े : कोडरमा : शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की कर रहे मांग