Dehradun : खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर देहरादून में भव्य रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का राज्य में यह पहला दौरा होगा. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस की. प्रेस कॉंफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान कार्यक्रम के तहत 10,000 पूर्व सैनिकों को पिछले दो माह में सम्मानित किया है.
इसे भी पढ़ें : आर्मी चीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन की कमान, नये CDS की नियुक्ति तक पुरानी व्यवस्था चलेगी
भ्रष्टाचार, महंगाई आदि मुद्दों को भी छूने का काम होगा
राहुल गांधी आज गुरुवार को देहरादून में 1971 जीत के हीरो रहे साथियों को सम्मानित करेंगे. जानकारी के अनुसार प्रदेश के भ्रष्टाचार, महंगाई आदि मुद्द को भी छूने का काम होगा. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 1971 की युद्ध विजय हम स्वर्ण जयंती के रूप में मना रहे हैं. राहुल गांधी ने जीत के जश्न को उत्तराखंड में मनाने का फैसला किया है. कहा कि आज परेड मैदान में होने वाली जनसभा में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ेगा.
रैली में जुटने वाली भीड़ से राजनीतिक हवा का रुख तय होगा
कांग्रेस द्वारा रैली के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की गयी हैं. पार्टी नेताओं का दावा है कि पूरे प्रदेश से लगभग 50 हजार लोगों के रैली में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि रैली में जुटने वाली भीड़ से राज्य की राजनीतिक हवा का रुख तय होगा. जानकारों का मानना है कि परेड ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस की इस रैली में राहुल गांधी पीएम मोदी की तर्ज पर स्थानीय मुद्दों और देशभक्ति की भावनाओं को उजागर करते नजर आ सकते हैं. बताया गया है कि रैली के दौरान राहुल गांधी पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान प्रदान कर उन्हें सम्मानित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : इजरायल से रिश्ता कायम करने की कवायद में सऊदी अरब, इमरान खान टेंशन में!
इंदिरा गांधी के नेतृत्व में मिली जीत भुनाने की कोशिश
कहा जा रहा है कि आज विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर रैली के माध्यम से कांग्रेस 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनैतिक नेतृत्व में मिली जीत को भुना सकती है. 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की भूमि उत्तराखंड के सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस युद्ध में उत्तराखंड के 248 वीर सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे, जिनके परिजनों को राहुल गांधी आज सम्मानित करेंगे.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की यह रैली ऐतिहासिक होगी. रैली को सफल बनाने के लिए शीर्ष नेताओं की बैठकों के कई दौर चले. एआईसीसी से लेकर पीसीसी तक के नेता पिछले कई दिनों से रणनीति बनाने में जुटे रहे. इस रैली को पीएम मोदी की पिछले दिनों हुई रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.