Patna : बिहार में बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल को जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार देर शाम फोन कर बदमाशों ने उन्हें धमकी दी है. फोन करने वालों ने अपना नाम नहीं बताया है. फोन करने वाले ने कहा कि तुम एक धर्म विशेष के ख़िलाफ़ अपशब्द बोलते हो. ऐसा करना बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे.
इसे भी पढ़ें – विस चुनाव : यूपी के हिस्ट्रीशीटरों की तलाश में जुटी पुलिस, मंदिर में पुजारी और मजार पर मौलाना बने मिले अपराधी!
फोन करने वाले ने अपना परिचय नहीं बताया
विधायक ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे जब अपने आवास पर थे. उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. वो नम्बर विदेश का था. विधायक ने जब फोन उठाया उधर से लगातार गालियां दी जा रही थी. फोन करने वाले ने विधायक को अपशब्द बोलना शुरू किया और कहा कि तुम एक धर्म विशेष के ख़िलाफ़ अपशब्द बोलते हो. ऐसा करना बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे. विधायक ने लगातार उसे इसका परिचय जानने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने अपना नाम नहीं बताया. सिर्फ धमकी देकर फोन काट दिया.
इसे भी पढ़ें –Spider Man-No Way Home फिल्म तमिल रॉकर्स प्लेटफॉर्म पर लीक, मेकर्स को लगा करोड़ों का चूना
सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया गया
विधायक ने धमकी मिलने की शिकायत थाने को की. सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया गया. विधायक हरी भूषण ठाकुर ने बताया कि भले ही उनको किसी ने जान से मारने की धमकी दी हो लेकिन वो अपनी आवज उठाते रहेंगे. विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार एक धर्म विशेष के लोग हिंदू धर्म के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं लेकिन वो इसके ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें –चाईबासा : पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, भर्ती
खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
बता दें कि विधायक बचौल अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है. कुछ दिन पहले उन्होने खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. जिसके बाद बिहार में राजनीति गर्मा गई थी. विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा था कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लागू कर देना चाहिए नहीं तो आज जो अल्पसंख्यक हैं, कल बहुसंख्यक हो जाएंगे. बिहार को तालिबान बना देंगे.
इसे भी पढ़ें –राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण