Bokaro : ग्लोबल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आयुष्मान योजना गड़बड़ी मामले की जांच झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी की टीम करेगी. फिलहाल ग्लोबल हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज पर रोक लगा दी गई है. आरोग्य सोसायटी ने हॉस्पिटल को जारी आयुष्मान अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया है. सोसायटी के कार्यकारी निदेशक भुवनेश प्रताप ने 15 दिसंबर को यह आदेश निर्गत किया.
हॉस्पिटल को जारी आयुष्मान अनुज्ञप्ति निलंबित
उन्होंने बताया कि अस्पताल से स्पष्टीकरण मांगा गया था जिसका जवाब अब तक नहीं दिया गया1है. इस हॉस्पिटल के लाइसेंस की विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी. पूर्व रिपोर्ट जांच का आधार बनेगी. गड़बड़ी सही पाए जाने पर हॉस्पिटल को जुर्माना भरना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : ट्रक पर लदे ग्रामीण जलापूर्ति पाइप समेत चालक गिरफ्तार