Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम पर गोली चलाने वाले अपराधी केस उठाने को लेकर अस्पताल संचालक पर दबाव बना रहे है. अस्पताल संचालक जितेंद्र कुमार को आरोपी का दो बार फोन आ चुका है.
ज्ञात हो कि 15 दिसम्बर की देर शाम कौशल बिहारी नामक युवक, अपने पिता का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. वहां किसी बात को लेकर उसकी अस्पताल कर्मियों से बहस हो गई. इसके बाद कौशल अपने पिता को घर छोड़कर फिर अस्पताल आ धमके. जहां उसने गोलियां चलाई. किसी तरह अस्पतालकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
सीसीटीवी कैमरे में युवक गोली चलाते हुए साफ नजर आ रहा है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं.
यह भी पढ़ें : बीएसएल शुरू करेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान