Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत गुंडा व झिमड़ी रेलवे स्टेशन के बीच बांदु रेलवे क्रॉसिंग पर ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क में निम्नस्तरीय सामग्री का इस्तेमाल करने के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि बांदु रेलवे क्रॉसिंग पर लगभग ढाई किलोमीटर पीसीसी सड़क मरम्मत का काम चल रहा है. इसमें रेलवे विभाग के ठेकेदार निम्नस्तरीय सामान का प्रयोग कर रहे हैं. झिमड़ी के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि सह आजसू नेता पद्दलोचन महतो ने बताया कि सड़क का मरम्मत कार्य ठेकेदार द्वारा काफी निम्न स्तर से कराया जा रहा है. गुणवत्ताहीन सामान उपयोग किया जा रहा है. मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया तो जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जनहित के लिए डीआरएम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन भी किया जाएगा. यह सड़क नीमडीह व कुकडू प्रखंड की लाइफलाइन है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष चिनीबास महतो ने सड़क मरम्मत का विरोध करते हुए कहा कि लगभग तीन चार वर्ष पूर्व उक्त सड़क का निर्माण स्थानीय ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर किया गया था. इसके कारण सड़क जल्द ही जर्जर हो गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान की निम्नस्तरीय मरम्मत कार्य का लिखित शिकायत स्थानीय सांसद व रांची डिवीजन के डीआरएम से करेंगे. सड़क मरम्मत की गुणवत्ता की जांच की जाए. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चिनिबास महतो, धीरेन गोराई, प्रशांत सिंह, वार्ड सदस्य भीमरूही दास, कनक पांडे, बालाराम महतो आदि मौजूद थे.