Patna : पटना के नौबतपुर में एक महिला ने अपनी चाची और चचेरे भाई को जिंदा जलाकर हत्या कर दी है. खबर के मुताबिक नौबतपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में जमीन बिक्री के पैसा को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने अपनी चाची और चचेरे भाई को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी. गांव वालों ने आरोपित महिला माधुरी देवी (32 वर्ष) की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महिला को किसी तरह भीड़ से बचाकर गिरफ्तार किया.
आरोपित महिला की जमकर पिटाई
जानकारी के अनुसार, नौबतपुर थाना के कर्णपुरा गांव में विधवा शांति देवी (65 वर्ष) एवं उनके दत्तक पुत्र अमरेंद्र कुमार 12 वर्ष को उनकी गोतनी की लड़की माधुरी देवी ने गुरुवार की सुबह सोये अवस्था में ही केरोसिन तेल छिड़ककर जिंदा जला डाला. जलाने के पश्चात मां एवं बेटे अपनी जान बचाने के लिए घर में ही इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन आरोपित महिला और उसके सहयोगियों ने उन दोनों को कमरे में बंद कर दिया. आग की लपट एवं बदबू फैलते ही गांव के लोग वहां जमा हो गये. जब अंदर गये तो नजार देख आक्रोशित हो गये और उनलोगों ने आरोपित महिला की जमकर पिटाई शुरू कर दी. भीड़ में से ही किसी ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस ने आरोपित महिला माधुरी देवी और उसकी पुत्री को लोगों के बीच से निकालकर अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस ने महिला शांति देवी एवं दत्तक पुत्र अविनाश के शव को घर से जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें – इरफान अंसारी को छिछोरापंथी करने की आदत हो गई है, उन्हें गंभीरता से नहीं लेते- नवीन जायसवाल
चाची पर जमीन लिखने का दबाब बनाती थी
गांव के लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व शांति देवी के पति लाल दास की मौत हो गयी थी. लाल दास फायर बिग्रेड में नौकरी करते थे. रिटायर होने के बाद उन्हें सेवांत लाभ के तहत जो पैसा मिला था, उससे कन्हौली एवं बिहटा सरमेरा पथ पर जमीन ली थी. साथ ही कोर्ट के आदेश पर लगभग 10 दिन पूर्व शांति देवी को 5 लाख रुपया मिला था. उसी पैसे एवं जमीन पर उनकी भतीजी माधुरी देवी की नजर लगी हुई थी. बराबर आरोपित माधुरी देवी अपनी चाची पर जमीन लिखने का दबाब बनाती थी.
महिला और उसकी बेटी गिरफ्तार
बुधवार को ही आरोपित महिला अपने ससुराल मसौढ़ी से मायके कर्णपुरा पहुंचकर पैसा की मांग के साथ साथ जमीन लिखने के लिए चाची पर दबाब बनाने लगी. इस दौरान उसे अपनी चाची शांति देवी से झगड़ा झंझट भी हुआ. शांति देवी ने जब माधुरी देवी को पैसा देने एवं जमीन लिखने से इनकार किया, तो माधुरी देवी ने गुरुवार की अहले सुबह साजिश के तहत मां- बेटे को घर में बंद कर किस केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि आरोपित महिला माधुरी देवी और उसकी पुत्री को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी का दावा, बंगाल की तरह 2024 में भी खेला होबे, देश भर में हारेगी भाजपा