Mahuda : बाघमारा महुदा मोड़ की कांड्रा बस्ती में पुलिस के संरक्षण में अवैध मुर्गा अखाड़ा धड़ल्ले से चल रहा है. वहां जमकर अवैध शराब और जुआ के साथ आतिशबाजी भी हो रही है. महुदा पुलिस और बाघमारा डीएसपी की जानकारी होने के बावजूद कोई कारवाई नहीं होती. हालत यह है कि महुदा पुलिस के सामने यह खेल खेला जा रहा है.
जुआ और अवैध शराब का कारोबार
पारंपरिक मुर्गा लड़ाई के नाम पर जुआ और अवैध शराब का कारोबार भी चल रहा है. महुदा मोड़ स्थित कांड्रा बस्ती के खेत में अवैध मुर्गा लड़ाई का आयोजन किया जा रहा है. इसकी सूचना महुदा पुलिस को ग्रामीणों ने दी. बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, महुदा इंस्पेक्टर और महुदा थाना प्रभारी को सूचना दी गई. बावजूद कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की. बताया जाता है कि पुलिस भी मुर्गा लड़ाई स्थल पर पहुंची. बावजूद मुर्गा लड़ाई का आयोजन चलता रहा.
यह भी पढ़ें : रेल फाटक के अनियमित संचालन के खिलाफ धरना