Chandigarh : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया नये साल के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए नजर आये हैं. बता दें कि मजीठिया ड्रग्स मामले में फरार चल रहे हैं. यूथ अकाली दल ने अपने फेसबुक पेज पर बिक्रम सिंह मजीठिया की तस्वीरें शेयर की हैं. पंजाब की राजनीति में इस समय अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया सुर्खियों में हैं. जान लें कि ड्रग्स केस के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के भी आदेश जारी किया गये हैं.
उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है
यहां तक कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. नौ साल पहले 2013 में जब 6000 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था, तभी मुख्य आरोपी जगदीश भोला ने पूछताछ में ब्रिकम सिंह मजीठिया का नाम लिया था. ईडी ने उनसे पूछताछ भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. उन्होंने अपनी ही सरकार पर इस मामले में सवाल खड़े कर दिये हैं.. दबाव और सत्ता के साढ़े चार साल पूरे होने के बाद पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स मामले में रेस हुई हैं.