Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर रोज तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ विभाग भी अलर्ट पर है. लेकिन बदइंतजामी और लापरवाही संक्रमण के खतरे को और बढ़ा रहा है. नए साल के आगाज के बाद लोग पार्कों और मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन कोरोना जांच टीम को देखते ही लोग अपना पल्ला झाड़ते हुए सैर सपाटे में मशगूल हो जा रहे हैं. रांची के 5 मंदिरों और 10 पार्कों में कोरोना जांच करने वाली टीम को तैनात किया गया है. लेकिन लोग जांच के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –आदित्यपुर : 24 वार्ड को मिलेगा 165 विकास योजनाओं का तोहफा, 25 करोड़ 48 लाख 97 हजार होंगे खर्च
इन मंदिरों व पार्कों में है कोरोना जांच करने वाली टीम
साईं मंदिर पुंदाग, जगन्नाथपुर मंदिर धुर्वा, पहाड़ी मंदिर रातू रोड, दुर्गा मंदिर रातू रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर सेक्टर 3 धुर्वा में कोविड जांच करने वाली टीम तैनात है. रांची के रॉक गार्डन, नक्षत्रवन, सिद्धू कान्हू पार्क, ऑक्सीजन पार्क, निगम पार्क, फन कैसल पार्क रातू, टैगोर हिल, बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी, मछली घर और मछली पार्क डोरंडा में कोविड जांच करने वाली टीम तैनात है.
कोविड जांच के लिए आग्रह करने पर लोग कर रहे तू-तू मैं-मैं
ऑक्सीजन पार्क में तैनात कोविड जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि कई बार लोगों से आग्रह करने के बाद भी जांच को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. दबाव बनाने पर झगड़ा हो जाता है और इसमें प्रशासन का भी सहयोग नहीं मिल रहा है.
ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए थी कायम
जहां भी कोरोना जांच करने वाली टीम तैनात है, वहां यह व्यवस्था होनी चाहिए थी कि लोगों को एंट्री पॉइंट पर कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही पार्को और मंदिरों में प्रवेश मिलता. तभी बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाया जा सकता है.
भीड़ वाले जगहों पर जांच से होगी संक्रमण की पुष्टि
सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ अखिलेश कुमार झा ने कहा कि पर्यटन स्थल और मंदिरों में कोविड जांच करने वाली टीम रविवार से तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि ये सभी भीड़भाड़ वाले जगह हैं. जांच के बाद संक्रमितों की पुष्टि होगी, जिससे संक्रमण पर लगाम लगेगा. डॉ झा ने कहा कि सभी जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट(RAT) और आरटी-पीसीआर के माध्यम से सैंपलिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी ने मेरठ में औघड़नाथ मंदिर में पूजा की, मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी