Medininagar (Palamu) : पलामू पुलिस ने अंतरराज्यीय कोढ़ा गैंग के पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों में एक महिला भी शामिल है. अपराधकर्मियों के पास से लूट के पैसे,बाइक व अन्य सामान की बरामदगी की गयी है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि दस दिसंबर को पांकी के स्टेट बैंक के पास मस्जिद चौक से रिजवानुल हक अंसारी की बाइक की डिक्की में रखे 90 हजार रुपये डिक्की तोड़कर निकाल लिया था. रिजवानुल बैंक से रुपये निकालकर डिक्की में रखे थे. इसके बाद 23 दिसंबर को पांकी स्टेट बैक से पैसा निकालकर अपने घर जा रही किरण देवी से बाइक सवार दो अपराधकर्मियों ने मंझौली शिव मंदिर के पास 40 हजार, पासबुक, आधार कार्ड और मोबाइल लूट लिये थे. पुलिस ने इस संबंध में रिजवानुल हक अंसारी तथा किरण देवी के द्वारा पांकी थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया.
इसे भी पढ़ें-रांचीः सोमवार को इन पांच स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को लगेगी वैक्सीन
सीसीटीवी फुटेज से अपराधकर्मियों का पता चला
सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सहयोग से पुलिस ने इस लूट कांड में शामिल कोढ़ा गैंग के अपराधकर्मी दीपक कुमार यादव, राहुल यादव, सुनील नट व स्थानीय सहयोगी रिंकी देवी व कृत सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से पुलिस ने फर्जी नंबर लगे दो बाइक, डिक्की तोड़ने में प्रयोग किया गया रड, खुजली करने वाली अलकुशी पाउंडर, मोबाइल फोन,फर्जी नाम पता की सिम, 19 हजार 880 रुपये नकद बरामद किये गये. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस निरीक्षक जग्रनाथ धान,पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, गुलशन गौरव मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू
ससुर दामाद मिलकर चलाते हैं गिरोह
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार कोढ़ा गैंग के अपराधकर्मियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह का सरगना वासुदेव नट है, जो अपने दो दामाद राहुल यादव व सुनील नट के सहयोग से गिरोह चलाता है. पिछले तीन-चार वर्षो से पांकी, मेदिनीनगर,गढव़ा सहित अन्य इलाके में भ्रमण करते रहता है. सहयोग व इलाके की जानकारी के लिए कुछ स्थानीय लोगों को गिरोह में जोड़ता है.बताया गया कि वासुदेव नट एक स्थानीय महिला रिंकी देवी को पत्नी के रूप में पांकी के कृत सिंह के घर रखता था. गिरोह का सरगना वासुदेव नट बिहार के कटिहार के कोढा गांव व अपने गांव जसपुर, छत्तीसगढ से अपराधकर्मियों व अपने रिश्तेदारों को बुलाकर जगह-जगह बैंकों की रेकी कर लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि वासुदेव नट एक माह पूर्व गिरफ्तार दीपक,राहुल व सुनील को बुलाया था. तीनों, मेदिनीनगर में रहकर दो बाइक से बैंक की रेकी कर रहे थे.