Jamshedpur : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में कल तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र में आठ स्थायी सेंटर बनाए गए हैं. जहां छात्र पहुंचकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं. इसके अलावे जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेजों में टीकाकरण किया जाएगा.
स्कूलों के साथ टीकाकरण मोबाइल बैन को टैग किया गया
वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी स्कूल एवं कॉलेजों में टीकाकरण के साथ ही उक्त आयुवर्ग के लिए आठ स्थायी टीकाकरण केंद्र क्षेत्रवार निर्धारित किए गए हैं. साथ ही कुछ विद्यालयों में मोबाइल वैन के माध्यम से भी एक साथ टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए स्कूलों के साथ टीकाकरण मोबाइल बैन को टैग किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए वैक्सीनेशन कोषांग की पूरी तैयारी है.
शहरी क्षेत्र में बनाये गए स्थायी टीका केंद्रों की सूची
1. राजेन्द्र विद्यालय 2. हिल टॉप स्कूल 3. आर.वी.एस एकेडमी डिमना 4. सेवा सदन सोनारी 5.एक्स.एल.आर.आई (XLRI) 6. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय 7. आर पी पटेल जुगसलाई एवं 8. ज्ञानदीप हाई स्कूल बिरसानगर जोन-6
ऑनलाइन एवं ऑनसाइट पंजीकरण के लिए स्कूल का पहचान पत्र भी मान्य होगा
एसडीएम श्री मीणा ने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिये ऑनलाइन पंजीकरण एक जनवरी 2022 से ही को-विन पोर्टल पर शुरू है. वहीं जिन बच्चों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, वे तीन जवनरी से टीकाकरण केंद्रों पर जाकर ऑनसाइट पंजीकरण करवा सकते हैं. वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले बच्चे को-विन (ऑनलाइन) या ऑनसाइट (वॉक-इन) मोड में पंजीकरण कर सकेंगे.
पंजीकरण में ये डाक्यूमेंट भी होंगे मान्य
आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटो के साथ राशन कार्ड, विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी कार्ड / प्रमाण पत्र) जैसे अन्य वैध निर्धारित फोटो आईडी कार्ड के अलावा पंजीकरण के लिए बच्चों के लिए छात्र फोटो आईडी कार्ड को भी शामिल किया गया है. जब अन्य कार्ड उपलब्ध न हों तो छात्र पहचान पत्र का उपयोग मान्य होगा. केंद्रों पर जाने की बजाय खुद भी को-विन पोर्टल पर जाकर स्वतः पंजीकरण करवा सकते हैं. लाभार्थी दूसरे मोबाइल नंबर के माध्यम से नया खाता बनाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं. एसडीएम ने बताया कि लाभार्थी अपने माता-पिता, परिवार के सदस्य या दोस्तों आदि के मौजूदा खाते के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं. सफल पंजीकरण पर एक लाभार्थी आईडी जनरेट होगी. छात्र आईडी कार्ड के साथ पंजीकरण करने वालों के लिए आईडी कार्ड नंबर (4 से 12 अंक) के पहले मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंकों को लगाया जाएगा जिससे विशेष लाभार्थी आईडी कार्ड नंबर बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग का सुझावः 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाएं, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, पार्क करें बंद