DHANBAD : झरिया के चासनाला स्थित सेल कोलियरी में इलेक्ट्रिक विभाग के पद पर कार्यरत अधिकारी शशांक मेनन की 1 जनवरी को कार्य के दौरान अचानक तबीयत बिगडी. उन्हें आनन फानन में जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया .
सेल अधिकारी ने बताया कि चासनाला स्थित सेल वाशरी में 1 जनवरी को प्रतिदिन की तरह बिजली विभाग के अधिकारी काम पर आए थे. वह अपना कार्य कर रहे थे. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी,
उन्हें जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पास के जोड़ापोखर थाने को दे दी. जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर पुलिस पहुंची और शशांक मेनन के शव को कब्जे में ले लिया. 2 जनवरी को जोड़ापोखर पुलिस ने धनबाद के एसएनएमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया और सेल अधिकारियों को सौंप दिया. एंबुलेंस से शव को कोलकाता एयरपोर्ट भेज दिया गया, जहां से उन्हें एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजे जाने की तैयारी है.
शशांक की संदेहास्पद मौत के बाद जोड़ापोखर थाना की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, बेसरा भी सुरक्षित रखा गया है. वह मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले थे. वह चासनाला में अकेले ही रहते थे. मां और बहन हैदराबाद में रहते हैं. पिता का अगले साल देहांत हो गया था. अगले महीने शशांक की शादी होने वाली थी.