Ranchi : राज्य में जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देख राज्य में कड़े प्रतिबंध लगाने के आसार बढ़ गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है.
वहीं, अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी फैसला किया है कि बढ़ते संक्रमण को देख वे सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक करेंगे. बैठक में संक्रमण से जुड़ी सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. इसके बाद जनता के हित में सरकार उचित फैसला लेगी.
सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं. सरकार आपकी सुरक्षा हेतु सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है. आपदा प्राधिकार की कल (सोमवार) को प्रस्तावित बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख आप सबके हित में उचित फैसला लिया जाएगा. सीएम ने राज्यवासियों से अनुरोध है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. मास्क के बिना घरों से बाहर ना निकलें. घर के बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें.