Ramgarh : रांची – पतरातू मार्ग स्थित जलेबिया घाटी रविवार को पिछले कई घंटों से जाम है. नए साल में पतरातू लेक रिसॉर्ट आने के लिये लोग इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. रांची और पतरातू की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार पतरातू स्थित जिलेबिया घाटी में देखने को मिल रही है. पिछले कई घंटों से जाम फंसे लोगों बेहाल हैं. नए साल के शुरू में हजारों लोग बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों से पर्यटक पतरातू स्थित लेक रिसोर्ट के मनोरम वादियों का लुत्फ उठाने यहां पहुंचते हैं. यही वजह है कि जब रांची की ओर से जिलेबिया घाटी होते हुए पतरातू पहुंचते हैं तो वाहनों की लंबी कतार से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. प्रशासन को भी इस जाम को हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है. इस जाम को देखते हुए पुलिस की एक स्पेशल टीम जाम हटाने में लगी हुई है और उनका कहना है कि जल्द ही जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी.
देखें वीडियो