Kiriburu : सेल अस्पताल किरीबुरु में इलाज के दौरान मृत संजय नायक नामक व्यक्ति के परिजनों की खोज किरीबुरु और ओडिशा के तुरमुंगा थाना पुलिस ने कर लिया है. ओडिशा के तुनमुंगा से मृतक के परिजन रविवार को संजय नायक का शव लेने सेल अस्पताल किरीबुरु आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 30 दिसम्बर को बड़ाजामदा बाजार क्षेत्र में उक्त व्यक्ति को बीमार देख लोगों ने बड़ाजामदा और किरीबुरु पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया था. इलाज से पूर्व उसने अपना नाम संजय नायक बताया था. वह ओडिशा के तुरमुंगा थाना अन्तर्गत धरुआपाड़ा गांव का रहने वाला था. बड़ाजामदा के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बड़ाजामदा में बाहर से आकर रह रहा था. वह मेहनत मजदूरी कर खाता और फुटपाथ पर सो जाता था, लेकिन इसी बीच ठंड लगने या अन्य वजह से वह बीमार पड़ गया था.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
उसने लोगों से चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. इसके बाद लोगों ने पुलिस के सहयोग से सेल अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां इलाज के दौरान एक जनवरी को उसकी मौत हो गई. किरीबुरु थाना थाना प्रभारी अशोक कुमार ने ओडिशा के तुरमुंगा थाना की पुलिस का नम्बर खोजा और लगातार न्यूज द्वारा उपलब्ध कराए गए मृतक का फोटो भेजा कर उसके परिजनों का पता लगाने में सफलता पाई. आज देर रात मृतक के परिजन किरीबुरु अस्पताल पहुंच शव को ले जाएंगे.