Bermo : बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के तेनुघाट से सटे उलगड्डा गांव के निकट स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तेनुघाट एफ टाइप निवासी पिंटू भूषण व रूबी भूषण है. पिंटू भूषण अपनी बहन रूबी भूषण को मुजफ्फरपुर के लिए गाड़ी पकड़वाने पेटरवार जा रहा था. उलगड्डा गांव क निकट विपरीत दिशा से आ रही स्कोर्पियो से बाइक की आमने-साने की टक्कर हो गई. रूबी भूषण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पिंटू भूषण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
मृतक तेनुघाट एफ टाइप का निवासी
हादसे की जानकारी पाकर तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दोनो भाई बहन की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच होगी. ओपी प्रभारी घटनास्थल से स्कॉर्पियो और बाइक जब्त कर थाने ले आई है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की नजर, मास्क पहनना जरूरी