Dhanbad : जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के पहल शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत कई स्थलों में जांच का काम शुरू कर दिया गया है. संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद पूरी तरह तैयार है. इसी क्रम में रविवार को धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में जांच के क्रम में दो जनवरी को 110 व्यक्ति संक्रमित मिले. वहीं जिले मे पिछले 6 दिनों में 363 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो इस प्रकार हैं. 28 दिसंबर-20 ,29 दिसंबर-31 , 30 दिसंबर-28,31 दिसंबर-61,01 जनवरी-113 तथा दो जनवरी को 110 संक्रमित मिले.
इसे भी पढ़ें-मुम्बई में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 8000 से अधिक नए केस
कोरोना से जीतकर 28 डिस्चार्ज
2 जनवरी को कोरोना से जीतकर 28 व्यक्ति स्वस्थ हुए. उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया है. इस अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी है.