Ranchi: रिम्स में मेडिकल फर्स्ट इयर के करीब 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके बाद भी वे सोमवार को होने वाली परीक्षा में भाग लेने को मजबूर हैं. छात्रों ने बताया कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षा ऑफलाइन नहीं लेने का आग्रह किया था, लेकिन प्रबंधन ने ऐसा करने से मना कर दिया है. परीक्षा नहीं देने की स्थिति में सेंटअप टेस्ट में शामिल होने से रोक देने की बात कही गयी है. छात्रों का कहना हैं कि परीक्षा स्थगित कर देने को कहा गया था या फिर ऑनलाइन परीक्षा भी लिया जा सकता था. लेकिन संक्रमण को नजरअंदाज कर परीक्षा आयोजित की जा रही है. छात्रों ने कहा कि संक्रमित छात्रों के लिए अलग से रूम की व्यवस्था करने की बात कही गयी है, लेकिन अगर कोई टेस्ट ही नहीं दिया हो और संक्रमित हो तो सभी छात्रों के संक्रमित हो जाने की संभावना है.
इसे लेकर रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक ने कहा कि इस संदर्भ में एकेडमिक डीन ही बता पाएंगे, पर अगर परीक्षा ली जा रही है तो कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जा रहा होगा. एकेडमिक डीन से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई पर बात नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में 110 नये संक्रमित,कोरोना से जीतकर 28 डिस्चार्ज,6 दिनों में 363 मरीज कोरोना संक्रमित
नर्सिंग कॉलेज की 12 छात्राएं पॉजिटिव
डॉक्टरों और स्टूडेंट्स के अलावा नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी अब बड़ी संख्या में पॉजिटिव हो रही हैं. बीएससी नर्सिंग की 12 छात्राएं अब तक पॉजिटिव हो चुकी हैं. वहीं अभी कई छात्राओं की रिपोर्ट आनी बाकी है. संभावना जताई जा रही है कि अभी संख्या और बढ़ेगी. बाकी छात्राओं को भी सर्दी खांसी एवं बदन दर्द की शिकायत है. इसके बाद भी छात्राओं को क्लीनिकल ड्यूटी के लिए रिम्स भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-पलामू : मुस्लिम समाज का फैसला, शादियों में नाच गाना और आतिशबाजी हुई तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे उलेमा