Ranchi : झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना का खतरा सूबे में मंडराने लगा है.साल के दूसरे दिन कोरोना ने अपना भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में आज 1057 नए मरीज मिले हैं. सर्वाधिक 413 मरीज रांची में मिले हैं.
इन जिलों में मिले इतने संक्रमित मरीज
रांची में 413, पूर्वी सिंहभूम-179, कोडरमा-42, धनबाद-110, बोकारो-93, हजारीबाग-30, खूंटी-17, देवघर-30, पश्चिमी सिंहभूम-84, रामगढ़-24, लोहरदगा-01, पलामू-01, गिरिडीह-10, जामताड़ा-07, गोड्डा-05, गुमला-00, लातेहार-01, साहिबगंज- 00, सरायकेला-00 दुमका-00 और सिमडेगा-06, पाकुड़-00 मरीज मिले.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...