Chakulia: शनिवार को शाम होते ही पास के जंगलों से निकलकर हाथियों का दल श्यामसुंदरपुर गांव के पास आ पहुंचा है. इसके कारण ग्रामीण दहशत में है और हाथियों के भय से अपने घरों में दुबक गए हैं. गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों को आशंका है कि जंगली हाथी फिर से उपद्रव मचाएंगे.
देखें वीडियो:
श्यामसुंदरपुर गांव के पास जंगलों में है 50 हाथियों का झुंड
सूचना पाने के बाद वन विभाग की एक टीम हाथियों को खदेड़ने के लिए पहुंची है. वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए मशक्कत कर रही है. विदित हो कि 7- 8 जनवरी की रात से करीब 50 जंगली हाथी श्यामसुंदरपुर गांव के आसपास के जंगलों में हैं. विगत रात भी जंगली हाथियों ने खेत में रखी धान की फसल को खाकर और पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया था.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया: श्यामसुंदरपुर गांव में शहीद शंकर नायक को युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी