Ranjit Kumar
Palamu : सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर भवानी भुईयां ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण के मौके पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू एसपी चंदन सिन्हा, पलामू डीसी शशी रंजन एवं एसडीपीओ विजय शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे. इन सभी के समक्ष नक्सली भवानी भुईयां ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद उसे प्रशासन की तरफ से एक लाख का चेक सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें – पलामू : जुनैद ने किया नया अविष्कार, इस टेक्नोलॉजी से बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक!
2016 में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में शामिल हुआ था
बता दें कि भवानी भुईयां रामगढ़ थाना क्षेत्र के छुटार का रहने वाला है. भवानी भुइयां 2016 में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में शामिल हुआ था. उससे पहले वह टीपीसी उग्रवादी संगठन में था. जेजेएमपी का टॉप कमांडर रामसुंदर राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में जून 2021 में आपसी लड़ाई में मारा गया था, उस घटना के बाद से भवानी भुइयां को जेजेएमपी का जोनल कमांडर बना दिया गया. पुलिस को एक दर्जन से अधिक नक्सल घटनाओं में उसकी तलाश थी. आत्मसमर्पण के दौरान भवानी के पास से पुलिस को एक इंसास राइफल, इंसास राइफल की मैगजीन 3, गोली 83 चक्र, एक HE 36 ग्रेनेड, कैंपिंग इक्योंपमेंट , जेजेएमपी का लेटर हेड एवं गोली रखने का 2 पाउच बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें –टाटा और बिड़ला कंपनी के शेयरों ने दी निवेशकों को बंपर कमाई, एक साल में 38 रुपये वाले शेयर हो गये 1,088 के
भवानी भुईयां काआत्मसमर्पण करना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं- डीआईजी
मौके पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि भवानी भुईयां जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर था. यदि ऐसे नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करते हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि हर छोटी-छोटी चीजें ही जोड़ेंगी बड़ी-बड़ी कड़ी को. डीआईजी ने बताया कि भवानी भुईयां स्थानीय पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि मै अन्य नक्सलियों से भी आग्रह करता हूं कि वे सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं. अन्यथा पुलिस अपना अभियान और तेज करेगी.
इसे भी पढ़ें –मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET PG काउंसिलिंग 12 जनवरी से