Muzaffarpur: आज हर युवा का सपना पढ़ाई कर विदेशी कंपनी में नौकरी करना होता है, ताकि पैसा कमाया जा सके. इसके लिए अच्छी डिग्री और अनुभव की जरूरत होती है. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर के आर्यन ने कम उम्र में ही यह कामयाबी हासिल की है. 18 साल के आर्यन अमेरिकन कंपनी विंगनेट के बोर्ड मेम्बर के रूप में शामिल किए गए हैं. आर्यन विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. वे पहले भी पढ़ाई में कई तरह के कीर्तिमान बनाये हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे
किंग्स कॉलेज लंदन से किया है सर्टिफिकेट कोर्स
चार साल पहले जब 9वीं कक्षा में पढ़ते थे तभी आर्यन बरमुडा ट्राएंगल के रहस्य को सुलझाने को लोकर डॉक्यूमेंट्री बनाए थे. तब आर्यन ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर इसे बनाया था. बच्चों की इस सोच और खोज को बराक ओबामा से लेकर राष्ट्रपति कोविंद समेत अन्य ने सराहा था. यूएनडीपी ने इन बच्चों की थिसिस को एचआरडी के पास भेजा था. पिछले साल ही आर्यन ने 12वीं पास किया है. आर्यन ने कई ऑनलाइन कोर्स किए हैं. इसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से टेक्नोलॉजी इंटरप्रन्योरशीप और किंग्स कॉलेज लंदन से सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल है. बता दें कि अमेरिकन कंपनी विंगनेट डिजिटल मोबाइल और कम्पयूटर गेम्स डेवलप करती है. आर्यन इसी कंपनी के बोर्ड मेम्बर हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्ट राइफल और पी90 सबमशीन गन