Nirsa: निरसा भाजपा कार्यालय में भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा की बैठक निरसा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शंकरचंद्र दां मौजूद थे. बैठक शुरू करने के पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा निरसा मंडल पिछड़ी जाति मोर्चा की नई कमेटी का गठन किया गया.
नई कमेटी में अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार प्रसाद उपाध्यक्ष मुन्ना साहनी, अमन साव, महामंत्री रंजीत महतो, मंत्री रेखा मंडल, पार्थो मालाकार कोषाध्यक्ष, काली पद गोराई कार्यालय मंत्री, मुकेश साहू मीडिया प्रभारी, अभिषेक कुमार सह मीडिया प्रभारी, अनिल जायसवाल आईटी सेल, संयोजक वापी रुद्रा, सोशल मीडिया सेल अरुप मंडल का चयन किया गया. साथ ही 25 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए शंकरचंद्र दां ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. नई टीम को प्रत्येक पंचायत में पिछड़ी जाति मोर्चा के गठन की जिम्मेवारी है. सांगठनिक स्तर पर मजबूत होंगे, तभी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. मौके पर तालेश्वर साव, गणेश दा, विवेक मोदक, बृहस्पति पासवान, अशोक गुप्ता, गोविंदा यादव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाघमारा महिला थाना प्रभारी की हुई पदस्थापना