Jamshedpur : कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल एमजीएम अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत होने पर रविवार को बागबेड़ा निवासी रवि स्वांसी और बस्तीवासियों ने जमकर हंगामा किया. महिला के पति रवि स्वांसी ने बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे उसने अपनी गर्भवती पत्नी को भर्ती किया था. अस्पातल में भर्ती करने के बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकली. डॉक्टर ने उससे कहा कि महिला को खून की कमी है. उसकी यह दूसरी डिलीवरी थी. वह ब्लड का इंतजाम करने चला गया. थोड़ी देर बाद वह ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आया तो वार्ड में नर्स ने बताया कि महिला और उसकी होने वाली संतान का निधन हो गया.
इसे भी पढ़ें : मानगो के उलीडीह का युवक छोटे पुल से नदी में कूदा, पत्थर पर गिरने से गंभीर रूप से घायल
पूजा के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हुई है. इसके बाद सभी वहां हंगामा कर मुआवजा की मांग करने लगे. इस संबंध में झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय मीडिया प्रभारी चेतन मुखी ने कहा कि महिला कोरोना पॉजिटिव नहीं थी. अस्पताल प्रबंधन 25 लाख रुपए मुआवजा और पूजा देवी के पति को सरकारी नौकरी दे. पूजा देवी का चार साल का एक बेटा भी है. इधर, बस्तीवासियों ने एकजुट होकर साकची थाना में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी है.