Chakulia: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार से युवा पूरी तरह निराश हैं. सरकार बनाते समय मुख्यमंत्री ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने के वादा किया था. अब नौकरी की मांग करने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है. शिक्षा,स्वास्थ्य तथा रोजगार के क्षेत्र में गठबंधन की यह सरकार फिसड्डी साबित हुई है. उन्होंने युवाओं से राज्य की युवा विरोधी हेमंत सरकार की विफलता के खिलाफ गोलबंद होने का आह्वान किया. डॉ. गोस्वामी बहरागोड़ा मंडल के भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजयुमो मंडल कार्यसमिति की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रह थे.
वंदे मातरम् का सामूहिक गान कर बैठक का शुभारंभ
बहरागोड़ा मंडल के भाजपा कार्यालय में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुईंया की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी तथा विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो व अन्य उपस्थित नेताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा वंदे मातरम् का सामूहिक गान कर बैठक का शुभारंभ किया. भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो ने बहरागोड़ा का वृत निवेदन किया.
बैठक में यह भी रहे उपस्थित
बैठक में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपु शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, जिला उपाध्यक्ष अमल बेरा, जिला मंत्री सुमंत होता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष, मंडल महामंत्री भक्ति श्री पंडा तथा उत्पल पैड़ा, मंडल उपाध्यक्ष मीनाक्षी जेना, बलराम सिंह मुंडा, भूपति नायक, भाजयुमो मंडल महामंत्री सुशांत गिरि, मिठुन जेना, गोपाल कृष्णा धारा, नयन कर, अजीत राणा, विनय कुमार सिंह, राहुल मुंडा, तापस रॉय, गौतम मुंडा, चंदन गोप, जयदेव पात्र, गौतम घोष, भाजपा नेता कवीन्द्र नाथ कुन्डु, दीपु साव, दिवाकर शर्मा समेत पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बैकफुट पर, साउथ अफ्रीका ने नहीं दी अपने खिलाड़ियों को PSL में खेलने की अनुमति