Dhanbad : सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज राजू यादव चौक के समीप रविवार 9 जनवरी की सुबह एक लावारिस शव मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वृद्ध की पहचान हो गई. वह धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. उनका नाम निताई बावरी है, जिन्हें बेटों ने घर से निकाल दिया था.
मौके पर वृद्ध के पुत्र विजय बाउरी ने बताया कि उसके पिता कचरा चुनकर तथा भीख मांग कर गुजर बसर करते थे. वह शनिवार को पूजा टॉकीज राजू चौक के समीप किनारे बैठ कर भीख मांग रहे थे. तभी संभवतः उन्हें ठंड लगने से मौत हो गई होगी.
बताया गया की निताई बावरी के दो बेटे हैं. दोनों ने पिता का भरन पोषण करने में असमर्थता जाहिर कर दी थी. पिता बेटों से अलग सड़क पर ही जिंदगी गुजार रहे थे. पुलिस ने जांच में पाया कि मौत ठंड लगने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : निरसा: चिरकुंडा में नाला निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट