Dumka : एसपी कॉलेज में आयोजित सोहराय महापर्व को लेकर रजनी मुर्मू की फेसबुक पोस्ट पर विवाद गहरा गया है. कॉलेज के छात्रों ने रजनी मुर्मू पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर आदिवासी समाज को शर्मसार करने का आरोप लगाकर नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
आदिवासी महिला रजनी मुर्मू गोड्डा कॉलेज गोड्डा में समाजशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर हैं. छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि संतालपरगना महाविद्यालय दुमका में प्रत्येक साल आयोजित होने वाले सोहराय महापर्व में नृत्य-संगीत करती आदिवासी छात्राओं से सिनियर छात्र अश्लील हरकत करते हैं. आयोजन समिति सब कुछ जानने के बाद भी चुप्पी साधे रहती है. महापर्व में सामाजिक स्तर पर छोटे-बड़े, बच्चे-महिलाएं और बुजुर्ग सम्मलित होते हैं. एसपी कॉलेज मैदान में आयोजित सोहराय अश्लीलता का हद पार कर चुका है.
प्रोफेसर पर छात्रों ने लगाया फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने का आरोप
एसपी कॉलेज सोहराय महापर्व आयोजन समिति ने प्रोफेसर की फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति प्रकट करते हुए इसे आदिवासी समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने नगर थाना में लिखित शिकायत कर प्रोफेसर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
छात्र नेता श्यामदेव ने बताया कि थाने में लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर छात्र संगठन प्रोफेसर के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ेगा. उन्होंने प्रोफेसर का सामाजिक बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी. नगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने बताया कि छात्रों की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगा.
यह भी पढ़ें : दुमका: खेत में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी