Ghatshila : पोटका और जादूगोड़ा में शराब दुकान और इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस को सफलता मिल गयी है. पुलिस ने दोनों मामले का उद्भेदन करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सभी के पास से चोरी गये सामानों को भी बरामद कर लिया गया है. इसका खुलासा मुसाबनी अंचल के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने पत्रकार के समक्ष किया.
इसे भी पढ़ें :
ये हुये गिरफ्तार
पश्चिमी सिंहभूम मंझगांव का रहने वाला मो. तबरेज उर्फ आला, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड का रहने वाला गोविंदा डे, कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुसलिम बस्ती का रहने वाला मो. इम्तियाज और हल्दीपोखर खुर्शीद चौक निवासी मो. तौफीक उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने शराब की पेटी के अलावा 4 मोबाइल भी बरामद किया है.
यह था मामला
15-16 फरवरी की रात कालिकापुर के सरकारी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपये मूल्य की शराब की 40 पेटियों को उड़ा लिया था. घटना के संबंध में कुलडीहा राखामाइंस के रहने वाले नवीन कुमार दास के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसी तरह से 18-19 फरवरी की रात चोरों ने पोटका थाना क्षेत्र के हेंसलबील रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली थी. घटना के संबंध में सोमेन मंडल ने पोटका थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा कोवाली के देवली में एक राशन दुकान का ताला काटकर चोरों ने चोरी का प्रयास भी किया था.
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी के लिये मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा अंचल के इंसपेक्टर इंद्रदेव राम, जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनिल कुमार कुशवाहा, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास, डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टुडू, पोटका थाना के एसआई गौतम कुमार, कोवाली के एसआई रितेश तिग्गा, पोटका के हवलदार शिवशंकर टुडू, आरक्षी डोली कुमारी, सुंदर राम आदि की टीम बनी थी.
इसे भी पढ़ें :
[wpse_comments_template]