Bokaro : बोकारो जिले के परियोजना कार्यालय में अरविंदो सोसायटी के तत्वावधान में जिले के 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मान बोकारो जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए दिया गया. बता दें कि अरविंद सोसायटी द्वारा इनोवेटिव पाठशाला के कई प्रशिक्षण कार्यक्रम किये गये हैं. साथ ही अल्टरनेटिव एकेडमी कैलेंडर से संबंधित कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news
शिक्षा के क्षेत्र में उत्साहवर्धक काम के लिए किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में जिले के उन 27 शिक्षकों का चयन किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्साहवर्धक काम किया.समरोह गोमिया, बेरमो, जरीडीह, पेटरवार, कसमार, चंद्रपुरा, नवाडीह, चास और चंदनकियारी के तीन-तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया. गोमिया के तीन क्रमशः उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिरके के अमित नंदन, मध्य विद्यालय हजारी के सुनील कुमार और उत्क्रमित उच्च विद्यालय के अजय कुमार ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़े:एक्ट्रेस Anita Hassanandani बनी बेटे की मां, पति ने शेयर की फोटो
अमित नंदन को 2011 की जनगणना कार्य रजत पदक से नवाजा गया
गोमिया के अमित नंदन को 2011 की जनगणना कार्य में राष्ट्रपति महोदय द्वारा श्रेष्ठ प्रगणक के लिए प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक से भी नवाजा गया. अमित नंदन प्रखंड परिवर्तन दल के सदस्य, निष्ठा प्रशिक्षण के तहत एसआरपी और कई प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं.
इसे भी पढ़े:आज प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी लोकसभा में बोलेंगे, कल रात एक बजे तक चली कार्यवाही
Digi SATH में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित हुए
सुनील कुमार और अजय कुमार ठाकुर 2020 में शिक्षक दिवस के अवसर पर Digi SATH में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित हो चुके हैं. दोनों शिक्षक कई प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की भूमिका अदा कर चुके हैं.
इसे भी पढ़े:रांची नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने पर व्यवसायियों से तीन लाख, 77 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, एडीपीओ ज्योति खलखो, एपीओ विनोद कुमार , अरविंदो सोसाइटी के नीलेश शर्मा और अन्य लोग मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के दिशा निर्देशों का भी पालन किया गया.
इसे भी पढ़े:जामताड़ा: सांसद सुनील सोरेन ने रेलवे बोर्ड के सीईओ को सौंपा मांग पत्र