Ranchi: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बुधवार को सीसीएल और रिम्स में बैठक की. दोनों संस्थानों में आयोजित बैठक में संस्थान इंटरनल कंप्लेन कमेटी के सदस्य बैठक में उपस्थति हुए. चंद्रमुखी देवी ने कमेटी के सदस्यों को नए निर्देश के तहत होनेवाले बदलाव से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यह बदलाव जल्द करने होंगे, जिससे इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा महिला कर्मियों को मिल सके.
इसे भी पढ़ें- लातेहारः लेवी वसूलने आया TPC उग्रवादी गिरफ्तार, छह राइफल समेत कई हथियार बरामद
इस संबंध में चंद्रमुखी देवी ने बताया कि दोनों संस्थानों में आंतरिक समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. जिसमें रिम्स के निदेशक और डीन के साथ समिति के मेंबर्स थे. इसी प्रकार सीसीएल में भी निदेशक के साथ कमेटी की टीम बैठक में शामिल हुई. बैठक में दोनों संस्थानों दृवारा कमेटी के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई. दोनों संस्थान बेहतर काम कर रहे हैं. बैठक संपन्न होने के बाद चंद्रमुखी देवी शाम में दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की महिलाएं बन रही सफल उद्यमी, क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम का उठा रहीं लाभ
रिम्स में लगाया गया है कंप्लेन बॉक्स
इंटरनल कंप्लेन कमेटी की बैठक में रिम्स के पदाधिकारियों ने बताया कि अस्पताल परिसर में कंप्लेन बॉक्स लगाए गए है. रिम्स में इलाज करवा रहे हैं और किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है, तो इसकी शिकायत आसानी से करते हैं. रिम्स प्रबंधन ने व्यवस्था में सुधार को लेकर सभी इनडोर वार्डो में कंप्लेन बॉक्स लगाया है, ताकि मरीजों को होने वाली परेशानी से प्रबंधन अवगत हो सके.
रिम्स एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉ कुमारी संध्या ने कहा कि जहां 10 से अधिक महिला संस्था में काम करती है, तब ऐसी परिस्थिति में उस संस्था में इंटरनल कमेटी का गठन किया जाता है. कमेटी का उद्देश्य अस्पताल में कार्यरत किसी भी महिला कर्मी से यौन अपराध अथवा दुर्व्यवहार होता है तो उसे रोकने के साथ ही रिपोर्ट तैयार कर इंटरनेशनल कमिटी को भेजने को कहा है.
इनकी रही उपस्थिति
इस बैठक में रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉ कुमारी संध्या, डेंटल विभाग की डॉ पूनम कुमारी जयप्रकाश,डॉ अनूपा प्रसाद, डॉ अंकिता टंडन और डॉ स्वाति शर्मा मौजूद रहीं.
इसे भी देखें-